BSER-Rajasthan-REET-2025

Rajasthan REET 2024: राजस्थान रीट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 15 जनवरी तक

Rajasthan REET 2024

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में रीट लेवल 1 और लेवल 2 भर्ती निकाली गई है। भर्ती हेतु अधिसूचना 11 दिसंबर 2024 को जारी कर दी गई है। लम्बे समय से राजस्थान रीट भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे सभी बेरोजगार युवाओं के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है।

बता दें कि राजस्थान रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा। जिसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है तथा आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर 2024 से शुरू कर दिए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग में बम्पर पदों पर REET Level 1st 2024 और REET Level 2nd 2024 की भर्ती निकाली गई है।

REET Notification 2024 Overview

Recruitment OrganizationBoard of School Education (BSER), Rajasthan
Exam NameRajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)
Apply ModeOnline
REET Form Start Date16 December 2024
EligibilityB.Ed/BSTC
Official Websiterajeduboard. rajasthan. gov.in
reet2024.co.in

रीट का पूरा नाम राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा है। यह भर्ती थर्ड ग्रेड में दो स्तर पर अध्यापकों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है। रीट भर्ती में प्राइमरी टीचर भर्ती और अपर प्राइमरी टीचर भर्ती एक साथ आयोजित की जाती है। प्राथमिक शिक्षक अथवा रीट लेवल फर्स्ट पोस्ट पर लगने वाले टीचर पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा के लिए पढ़ा सकते हैं इस पद पर आवेदन के लिए बीएसीटीसी/डीएलएड कोर्स की आवश्यकता होती है।

वहीं उच्च प्राथमिक अथवा रीट लेवल सेकंड में कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है। इसमे आवेदन के लिए बी.एड कोर्स की आवश्यकता होती है। राजस्थान थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन बम्पर पदों पर जारी किया गया है। जिसमें से REET Level 1st Bharti 2025 के लिए और REET Level 2nd Bharti 2025 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Important Dates

EventDate
Notification Date16 December 2024
Apply Online Start Date16 December 2024
Apply Last Date15 December 2024
Form Correction17-19 January 2025
Exam Date27 February 2025

REET 2024 Application Fee

CategoryLevel-I or IIBoth Level
All CandidatesRs. 550/-Rs. 750/-
Mode of PaymentOnlineOnline

REET 2024 आयु सीमा, पात्रता

आयु सीमा : रीट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की कोई आयु सीमा नहीं है। हालांकि, शिक्षण नौकरियों के लिए रीट मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करते समय आयु सीमा हो सकती है।

लेवल-I (पीआरटी) कक्षा IV पात्रता:

  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण और प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से ज्ञात) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना, या
  • कम से कम 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण तथा एनसीटीई (मान्यता, मानदंड और प्रक्रिया) विनियमन, 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से ज्ञात) उत्तीर्ण।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण और 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण तथा शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2 वर्षीय डिप्लोमा के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना अथवा उत्तीर्ण होना।
  • स्नातक और प्राथमिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाए) उत्तीर्ण

लेवल-II (टीजीटी) कक्षा VI-VIII पात्रता:

  • स्नातक और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से ज्ञात) उत्तीर्ण या इस पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना।
  • स्नातक या स्नातकोत्तर में कम से कम 50% अंक और बी.एड. उत्तीर्ण या शिक्षा स्नातक (बी.एड.) के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना।
  • इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता, मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार, कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और 1 वर्षीय बी.एड. उत्तीर्ण।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण और 4 वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) उत्तीर्ण और 4 वर्षीय बीए/बीएससी.एड या बीएएड/बीएससी.एड यू के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।
  • कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर तथा बी.एड. (विशेष शिक्षा) उत्तीर्ण अथवा बी.एड. (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में उपस्थित होना।

REET 2024 Level-I Exam Pattern

REET LEVEL 1 Exam Pattern
REET 2024 लेवल-I परीक्षा पैटर्न

REET 2024 Level-II Exam Pattern

REET LEVEL 2 Exam Pattern
REET 2024 लेवल- II परीक्षा पैटर्न

REET 2024 Qualifying Marks

REET 2024 Qualifying Marks
REET 2024 Qualifying Marks

How To Apply

Rajasthan REET Form 2024 के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। रीट ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया विवरण यहाँ विस्तार से दिया गया है।

  • Step: 1 Reet 2024 Online Form भरने के लिए सबसे पहले राजस्थान रीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • Step: 2 मुख्यपृष्ठ के मेनूबार में “Recruitment” के अनुभाग में जाएं।
  • Step: 3 इस नए पृष्ठ में आपको विभिन्न सक्रिय भर्तियों की सूची दिखाइ देगी। इसमे से Rajasthan Primary & Upper Primary Recruitment 2024 के विकल्प पर क्लिक करें और रीट नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को चेक करें।
  • Step: 4 अगले चरण में आपको “Apply Online” पर क्लिक कर देना है।
  • Step: 5 अब स्क्रीन पर “RSMSSB Reet Online Form” खुल जाएगा। इस आवेदन पत्र में सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और आगे बढ़े।
  • Step: 6 नए पृष्ठ में स्कैन किए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें। फिर फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अथवा अंगूठे का निशान अपलोड करें।
  • Step: 7 अब आपको REET Level 1 अथवा REET Level 2 के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद “Submit” पर क्लिक कर देना है।
  • Step: 8 भविष्य में Rajasthan Reet Online Form 2024 के चयन प्रक्रिया में उपयोग हेतु प्रिंट आउट निकाल कर इसे सुरक्षित रख लें।

इस आवेदन प्रक्रिया की सहायता से आप कुछ आसान चरणों में REET Online Apply प्रॉसेस को घर बैठे पूरा कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top